Top Ad unit 728 × 90

TheNews14 वेबसाइट पर आपका स्वागत है |

Breaking News

TechNews

अमेरिका की हूती विद्रोहियों को चेतावनी

अमेरिका ने होती विद्रोहियों को चेतावनी देते हुए कहा है कि लाल सागर में जहाजों पर हमले बंद हो नहीं हुए तो सैन्य कार्रवाई की जाएगी।

अमेरिका के नेतृत्व वाले सैन्य गठबंधन में ऑस्ट्रेलिया बहरीन बेल्जियम कनाडा ब्रिटेन डेनमार्क जर्मनी इटली जापान नीदरलैंड और न्यूजीलैंड शामिल है। इसराइल के द्वारा गाजा में सैन्य कार्रवाई के विरोध में भौतिक विद्रोही लाल सागर में माल वाहक जहाज़ पर हमला कर रहे हैं इसके चलते विश्व के सबसे ज्यादा व्यक्त जल मार्ग में शामिल लाल सागर रुठ से जहाजों का आना-जाना बाधित हुआ है।

लाल सागर में सुरक्षा के लिए अमेरिका के साथ आए 12 देश:

अमेरिका की हूती विद्रोहियों को चेतावनी


अमरीका के साथ 12 देश लाल सागर को होती विद्रोही उसके हमले से सुरक्षित करने के लिए हाथ मिलाने का ऐलान किया है। साथ ही लाल सागर में मालवाहक जहाजों पर कोई हमला होता है तो यह देश सैनिक कार्रवाई करेंगे। 

गठबंधन ने संयुक्त बयान में कहा कि "लाल सागर में अवैध गतिविधियां नहीं होने दी जाएगी और अगर वहां पर कुछ भी होता है तो होती विद्रोही जिम्मेदार होंगे।"

अमेरिका के नेतृत्व वाले इस गठबंधन में ऑस्ट्रेलिया,बहरीन,बेल्जियम,ब्रिटेन कनाडा,डेनमार्क,जर्मनी, इटली,जापानी,नीदरलैंड और न्यूजीलैंड शामिल है।
अमेरिका की हूती विद्रोहियों को चेतावनी


हूती एक ईरान समर्थित संगठन है जो कि इजरायल द्वारा गाजा पर हो रहे सैन्य हमलों का विरोध करता आ रहा है जिसके कारण वह लाल सागर में आने वाले माल वाहक जहाज़ पर हमला कर रहा है।

इस मामले में बाइडन प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने हमले जारी रहने पर संभावित नियमों के बारे में विस्तार से बताने से इनकार किया है लेकिन इस बात पर जोर दिया है कि ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों को अमेरिका और उसके सहयोगियों से एक और चेतावनी की उम्मीद नहीं करनी चाहिए।

पिछले कुछ वक्त में आग होती विद्रोहियों ने लाल सागर में उन जहाज पर हमले किए हैं जो कि इसराइल से जुड़े हुए हैं या इजरायली बंदरगाह की ओर जा रहे हैं उनका मानना  है कि उनके हमलों का उद्देश्य गाजा में इजरायली हवाई और जमीनी हमलों को खत्म करना है।

अमेरिका की हूती विद्रोहियों को चेतावनी Reviewed by TheNews14 on जनवरी 04, 2024 Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Tech Baba News All Right Reseved |

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.